सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा 4 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले परख परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु विकासखंड सरायपाली के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी विद्यालयों में कक्षा तीसरी, छठवीं एवं नवमीं में अध्ययनरत बच्चों के मानसिक योग्यता की जाँच एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षमता विकास हेतु परख परीक्षा प्री टेस्ट का आयोजन एम सुधीश संचालक समग्र शिक्षा कार्यालय छ.ग., एम आर सावंत जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद, के एन चंद्राकर डीएमसी महासमुंद, प्रकाशचंद्र मांझी बीईओ सरायपाली एवं सतीश स्वरूप पटेल बीआरसीसी सरायपाली के मार्गदर्शन में किया गया। आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी पीसी मांझी जी, सतीश स्वरूप पटेल परख नोडल सरायपाली एवं ऋषि प्रधान सहायक नोडल परख सरायपाली द्वारा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों केजुवा, मंदिर शाला सरायपाली,लांती, पैकिन,बोडे़सरा, गहनाखार,पाटसेंद्री तथा डुमरपाली का निरीक्षण किया गया। उच्च प्राथमिक शाला पाटसेंद्री में निरीक्षण के दौरान बीईओ एवं बीआरसीसी पटेल के द्वारा बच्चों को ओएमआर शीट भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं बीआरसीसी पटेल के द्वारा परख परीक्षा की बारीकीयों से शिक्षकों एवं बच्चों को अवगत कराया गया तथा बच्चों को उक्त परीक्षा हेतु शुभकामनायें दी गई ।
ज्ञात हो की कक्षा तीसरी, छठवीं एवं नवमी के बच्चों में उच्च स्तरीय मानसिकता की परख हेतु परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर 4 दिसंबर 2024 को पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी जिसके पूर्व तैयारी 16-11-2024 को विकासखंड सरायपाली के समस्त विद्यालयों में जिला स्तरीय मॉडल परख परीक्षा का आयोजन किया गया। विकासखंड स्तर पर उक्त कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन विकासखंड के समस्त प्राचार्यों,संकुल समन्वयकों एवं पीएलसी समूह के सक्रिय शिक्षकों की मार्गदर्शन में हो रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मांझी एवं बीआरसीसी पटेल ने विकासखंड के समस्त विद्यालयों में 4 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को मॉडल परख परीक्षा आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है एवं विकासखंड के सभी विद्यालयों के द्वारा किये जा रहे प्रयास के लिए सराहना भी की है।
फोटो