महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई द्वारा 17 नवंबर 2024 को रासेयो दिशा निर्देश कक्षा आयोजित की गई। इस दिशा निर्देश कक्षा में डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद, श्री अजय कुमार राजा एवं श्रीमती राजेश्वरी सोनी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी व श्री प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र मंचस्थ रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात रासेयो लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे का गायन स्वयंसेवकों द्वारा किया गया । डॉ. मालती तिवारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रत्येक स्वयंसेवक को आठों पहर किसी भी कार्य के लिए तत्पर रहना चाहिए । किसी व्यक्ति का कल्याण अंततः पूरे समाज के कल्याण पर निर्भर करता है और इसलिए, एनएसएस स्वयंसेवक समाज के लोगों की भलाई के लिए प्रयास करेंगे। ना को हां में बदलना राष्ट्रीय सेवा योजना सिखाता है। एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों को समुदाय, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और आम जनता द्वारा व्यापक रूप से सराहा गया है क्योंकि एनएसएस स्वयंसेवक समुदाय को निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे हैं। श्री अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर से संबंधित जानकारी प्रदान किया गया । कहा कि समाज सेवा के माध्यम से शिक्षा और शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा का जो लक्ष्य है उसे एक स्वयंसेवक पूरा करता है स्वयंसेवक उस समुदाय को समझें जिसमें वे काम करते हैं, अपने समुदाय के संबंध में खुद को समझें, समुदाय की जरूरतों और समस्याओं की पहचान करना और उन्हें समस्या-समाधान में शामिल करना, आपस में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करें । श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में परियोजना कार्य, श्रमदान के अलावा प्रत्येक स्वयंसेवक को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आना चाहिए । जहां आपको अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिले उसे गवाना नहीं चाहिए । स्वयंसेवक सामुदायिक भागीदारी को संगठित करने में कौशल हासिल करें, नेतृत्व के गुण और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण प्राप्त करें, आपात स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता विकसित करना और राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का अभ्यास करें । श्री प्रकाशमणि साहू ने एनएसएस का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू”, लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। एनएसएस छात्रों के विकास और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करने में मदद करता है और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति विचार भी दिखाता है। दिशा निर्देश कक्षा में वरिष्ठ स्वयंसेवको सूरज प्रकाश वर्मा, रोहित ढीमर, वंदना सेन द्वारा अपने रासेयो अनुभव को साझा गया । दिशा निर्देश कक्षा में वरिष्ठ स्वयंसेवक तरुण ध्रुव, दिनेश साहू, मनोज देवांगन,हितेंद्र साहू,भूपेश साहू, रोशनी राजपूत, भूमिका पटेल, पूर्णिमा साहू, श्रद्धा तिवारी, शीतल देवांगन, खुशबू कन्नौजे, भुनेश्वरी पटेल, लिलेश्वरी, लोकनाथ साहू, मोहित, खिलेश, पोषण,काजल, वर्षा सहित अधिक संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे । मंच संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक दल नायक गोपी सिन्हा द्वारा किया गया ।
फोटो