ट्रैकसीजी/मरवाही
जीपीएम जिला में स्व भवंर सिंह पोर्ते की 31 वी पुण्यतिथि मनाई गई।
जिसमें पेंड्रा गौरेला मरवाही के तीनों ब्लाक में मनाया गया ,कार्यक्रम में पहले ,भवंर सिंह पोर्ते की सुपुत्री अर्चना पोर्ते जी और क्षेत्रीय नेताओं के साथ स्वर्गीय भवंर सिंह पोर्ते जी के प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर उनके प्रतिमा पर माला अर्पण किया गया
स्वर्गीय भवंर सिंह पोर्ते को उनकी सुप्त्री अर्चना पोर्ते ने उनके जीवन को याद करते हुए कहा की
भंवर सिंह पोर्ते जी अपने जीवन को लोगों के प्रति सेवा भाव में समर्पित किए, वह एक आदर्श चरित्र ईमानदार सरल सहज व्यक्तित्व के धनी थे। छत्तीसगढ़ का एक ऐसा शख्स है जिन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश शासन में विधायक, उपमुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, पंचायत मंत्री, केबीनेट मंत्री रहे तथा आदिवासी विकास परिषद की स्थापना की इन्हीं वजह से वह जनहित में सड़क, शिक्षा, पुलिया व सामाज के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए ।
आगे पूर्व जिला उपाध्यक्ष शंकर कवर ने कहां की
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उनके सम्मान व पहचान को चिर-स्थायी रखने के लिए आदिवासी उत्थान सेवा – डॉ.भंवर सिंह पोर्ते सम्मान हर वर्ष दिया जाता है। निस्वार्थ भाव से आदिवासियों के कल्याण में जुटे रहे रहे और मरवाही को हमेशा आगे बढ़ाए
कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा की पोर्ते जी का पूरा जीवन काल आदिवासियों की सेवा में गुज़रा। उन्होंने सुदूर वनांचलों में स्थित आदिवासियों को गरीबी, अशिक्षा एवं शोषण से मुक्ति दिलाने के साथ शासन की विकास योजनाओं के माध्यम से उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया।
समाधि स्थल में परिवारजनों और स्थानीय नेता शामिल थे
नारायण शर्मा राकेश मसीह राजेंद्र ताम्रकार प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह पप्पू महराज
मनोज गुप्ता, ध्यान सिंह मोतीचंद जैन ध्यान सिंह पोर्ते, पूरन छाबरिया, राकेश चतुर्वेदी,द्वारिका कोल, वीरू पांजबी, सचिन जैन, दिलीप यादव,प्रो मनवानी, भूपेंद्र सिंह, मनोज यादव, नवीन विश्वकर्मा, मोनु गोस्वामी, भूलेश्वर सिंह यशोदा अर्मो सहित स्नेही जन उपस्थित थे