पखांजूर :- कापसी चौराहे पर लगे छः लाइट एवं बैटरी को विभाग पिछले साल खोलकर ले गया जिसे आज तक वापस नहीं लगाया गया।
ज्ञात हो कि सांसद आदर्श ग्राम कापसी के नेताजी चौक पर लाखों रुपए की लागत से सोलर लाइट लगाया गया था, चौक के व्यापारी दीपक गाईन ने बतया क्रेडा विभाग के कुछ कर्मचारी पिछले साल आकर सोलर लाइट का बैटरी खोल कर ले गए जब मैंने उनसे पूछा बैटरी ले जाओगे तो लाइट कैसे जलेगा कर्मचारियों ने कहा मेंटेनेंस का काम है एक-दो दिन में नया बैटरी लग जाएगा कहकर बैटरी ले गए तभी से सोलर बैटरी के अभाव में लाइट बंद पड़ी है, छः माह पूर्व दुबारा क्रेड़ा विभाग के कुछ कर्मचारी आए और सोलर खंबे में लगे छः लाइटो को खोलकर ले गए मैंने कहा आप लोग 6 महीने पहले आए बैटरी खोलकर ले गए आज पूरा लाइट ले जा रहे हो तो ठेकेदार ने कहां इसका मेंटेनेंस का समय खत्म हो गया है, अब नया लगाना पड़ेगा।
एक साल बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक क्रेडा विभाग द्वारा नया लाइट नहीं लगाया गया जिस कारण कापसी में घोर अंधेरा छाया हुआ है।
इस संबंध में क्रेडा विभाग के एसडीओ गोपीनाथ कश्यप ने बताया कापसी चौराहे का लाइट पोल किसी वाहन ने ठोक दिया जिससे उसका बेस कमजोर हो गया, सोलर लाइट की वारंटी अवधि खत्म हो गई है जिस कारण उसे अब डिस्मेंटल कर दिया।
मैं जल्द ही फिर से नया लाइट के लिए प्रतिवेदन बनाता हूं।