ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र कापसी पूरे वन वृत्त कांकेर का सबसे बड़ा परिक्षेत्र होने का गौरव प्राप्त है इस क्षेत्र की विशेषता और सुंदरता को देखते हुए वन मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक रहे विक्रम देव उसेंडी ने अपने संसदीय क्षेत्र से कापसी को गोद लेते हुए सांसद आदर्श ग्राम का दर्जा दिया था, जो अब नाम मात्र का आदर्श ग्राम रह गया है
कापसी वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्त तारम मुख्यालय में नहीं रहते है वे पखांजूर में रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं वन विभाग के एसडीओ हीरे सिंह उईके 62 किलोमीटर दूर भानुप्रतापपुर में रहते हैं।
यहां तक की दस से बारह रेंज असिस्टेंट डिप्टी रेंजर भी अपनी अपनी सेवाएं पखांजूर में रहकर दे रहे हैं जिसका लाभ वन माफिया उठा रहे है।
क्षेत्र के किसान, ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान पाना हो तो अपने ही परिक्षेत्र अधिकारी एसडीओ डिप्टी रेंजर के आने का इंतजार करना पड़ता है, इसका भरपूर फायदा उठाते हुए वन माफिया सागौन प्लांटेशन की तस्करी कर पूरा जंगल का दिनों दिन सफाया कर रहे हैं।
इस संबंध में सीसीएफ कांकेर आरसी दुग्गा ने बताया सभी अधिकारी कर्मचारीयो को अपने-अपने मुख्यालय में रहने का निर्देश है मैं तत्काल संज्ञान लेता हूं।