पखांजूर:- ग्राम पंचायत मरोड़ के आश्रित गांव फुरफूंडी को वर्ष 2023 में 8 लाख रुपए का आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत हुआ था सचिव/सरपंच के माध्यम से एक वर्ष पूर्व 1.45 लाख रुपए अग्रिम राशि निकाली गई है, अग्रिम राशि निकालने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र का काम आज दिनांक तक शुरू नहीं किया गया, नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीणों ने बताया सरपंच/सचिव पंचायत की राशि को अग्रिम निकालकर स्वयं के व्यापार में उपयोग करते है, आंगनबाड़ी भवन नहीं होने से बच्चों को काफी परेशानी होती है किराए के घर पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है जहा बारिश में पानी टपकता है
इस संबंध में सचिव ग्राम पंचायत मरोड़ा दलसूराम उसेंडी ने बताया आंगनबाड़ी भवन आठ लाख रुपए लागत की है अग्रिम राशि 1.45 लाख रुपए निकल गई है जल्द ही काम चालू किया जाएगा।