बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
रुढ़ि जन्य परम्परागत सर्व आदिवासी समाज बीजापुर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 15 नवंबर को 150 वीं जयंती आदिवासी हल्बा समाज भवन में मनाई गई जिसमें समाज प्रमुखों ने संवैधानिक रुढ़ि जन्य परम्परागत पंचायत उपबंध,पेशा कानून, वनाधिकार कार्यशाला जिला प्रशासन द्वारा आयोजित है। जिसके संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय 24 अक्टूबर एवं 11 नवंबर 2024 की बैठक में उक्ताशाय की जानकारी दी गई जिसमें समाज प्रमुखों ने सहमति व्यक्त कर जिले में निवासरत सभी सम्माननीय समाज प्रमुखों को 23 नवंबर को जिला स्तरीय पेशा कानून, वनाधिकार कार्यशाला में प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित करने जिम्मेदारियां दी गई तथा जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक मैदान में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में भी रुढ़ि जन्य परम्परागत सर्व आदिवासी समाज बीजापुर के समाज प्रमुख सम्मिलित हुए तथ पश्चात जिला स्तरीय गौरव दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप जी से सर्किट हाउस बीजापुर सौजन्य भेंट कर सामाजिक सांस्कृतिक संवैधानिक चर्चा कर दोरला / एवं भतरा भवन में आवश्यक निमार्ण कार्यों की मांग किए जाने पर सांसद जी ने अविलंब पूर्ण करने आश्वस्त किये।
अंत में समाज प्रमुखों ने कहा कि पूर्व हुए जिला स्तरीय बैठकों में हाल ही में होने वाले पेशा कानून, वनाधिकार अधिनियम कार्यशाला प्रशासन की ओर से होगी इस अवसर पर अशोक कुमार तलांडी सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष, अनिल बुरका दोरला समाज संभागीय अध्यक्ष, गुज्जा राम पवार हल्बा समाज प्रमुख एवं ब्लाक अध्यक्ष, राकेश गिरी परधान समाज प्रांतीय युवा अध्यक्ष, ककेम नारायण जिला अध्यक्ष दोरला समाज, सर्व आदिवासी समाज संरक्षक बी एस नागेश,भतरा समाज जिलाध्यक्ष दशरथ कश्यप, युवा अध्यक्ष शेखर अंगमपल्ली, समाज प्रमुख पददम देवेन्द्र,अर्जुन गोटे,मोडियम गणपत, महेश धुर्वा आदि उकताशाय के संदर्भ में सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा