पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल गुरूनानक जयंती के अवसर पर पिथौरा में आयोजित प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक ने कहा कि गुरु नानक देव जी के चरणों में पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि गुरूनानक देव जयंती पूरे मानवता का प्रकाश पर्व है। गुरूनानक देव जी ने संदेश दिया कि पूरे संपूर्ण जगत का स्वामी एक है, सभी उसी के बंदे हैं। खालसा पंथ की सबसे बड़ी विशेषता है सेवा। सिख समाज पूरे विश्व में सेवा कार्यों के नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम में विधायक ने गुरूग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका। साथ ही विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने सिख समाजजनों को शॉल भेंट करके सम्मानित किया। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बड़ा पवित्र दिन है। आज इस विशेष अवसर पर देश एवं दुनिया में ना केवल सिख समाज बल्कि अन्य समाज के लोग भी गुरुद्वारा जाते हैं, मत्था टेकते हैं और गुरु नानक जी का आशीर्वाद लेते हैं।
उन्होंने कहा कि जब-जब मानव समाज पर कोई संकट आया, तब-तब सिख समाज ने आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद की और अपना सब कुछ न्यौछावर कर प्राणों को भी दांव पर लगाकर मानव समाज की पूरी सेवा की। उन्होंने कहा कि जब पूरे विश्व में कोरोना का संकट छाया हुआ था, तब लोगों का आपस में बात करना भी मुश्किल था, ऐसे समय में जब लोग दूसरे प्रदेश से, दूसरे जिले से, रोजगार की तलाश में, सगे संबंधियों के पास और इलाज कराने के लिए आए तब उनके पास भोजन सहित अन्य संसाधनों की कोई व्यवस्था नहीं थी। तब हमारे सारे गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने सबसे पहले सामने आकर अपने लंगर के माध्यम से लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस समय छत्तीसगढ़ में सिख समाज ने सेवा के कई कार्य किए। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सिक्ख समाज में सेवा भाव कूट-कूट कर भरा है, जिसका दूसरा कोई उदाहरण नहीं मिलता। पूरी दुनिया में इसकी मिसाल दी जाती है। ऐसे समाज को नमन करता हूं। गुरु नानक देव जी छत्तीसगढ़ भी पधारे, उन्होंने अमरकंटक के कबीर चबूतरा से लेकर गढ़फुलझर तक अपनी यात्रा की। जहां गढ़फुलझर में उन्होंने विश्राम भी किया और तपस्या की।
भगवान बिरसा मुंडा जयंती, विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
बसना विधानसभा क्षेत्र के भिथिडीह में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। मातृभूमि के प्रति उनका साहस, संघर्ष और समर्पण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देता है।
रास पूर्णिमा महायज्ञ में श्री राधा कृष्ण से लिए आशीर्वाद
बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसराल एवं कंचनपुर में रास पूर्णिमा महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना किए तथा दीप प्रज्ज्वलित किये। इस दौरान उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि रास पूर्णिमा को लेकर ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से पूर्ण होकर अमृत वर्षा करता है। यही कारण है कि शास्त्रों में सभी पूर्णमासी में इस पूर्णिमा को सबसे उत्तम माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और भक्तों को धन-संपदा और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
फोटो