बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उनके संघर्षों को किया गया याद
ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
मुंगेली – आदिवासी सांस्कृतिक परंपराओं और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उनके संघर्षों को स्मृतियों में संजोने के लिए आज जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम खुड़िया के शासकीय हाई स्कूल मैदान में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जमुई से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम खुड़िया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जननायक थे। उन्होंने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी। भगवान बिरसा मुंडा ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और समाज के प्रति उनके योगदान दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को हर साल जनजाति गौरव देश के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद लोरमी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार दौरा कर रहा हूँ। आज खुड़िया क्षेत्र में 18 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ है। इसके साथ ही खुड़िया में 538 आवास स्वीकृत हुआ है। इसके लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद आदिवासी समाज की तरक्की और बेहतरी के लिए लगातार कार्य हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने आदिवासियों के उत्थान के लिए अलग से विभाग बनाया। आदिवासी समाज के बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह-जगह छात्रावास एवं एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं। हमारी सरकार आदिवासी समाज की बेहतरी के लिए लगातार योजना बनाकर कार्य कर रही है। आदिवासी समाज के भाई-बहनों की तरक्की और वनांचल के विकास के लिए हमारी सरकार समर्पित है और पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। आज आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति के रूप में देश के सर्वाेच्च संवैधानिक पद पर बैठी है। यह सौभाग्य की बात है कि आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का बेटा मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के मूल मंत्र के साथ आज छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और बलिदान ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। उन्होंने जिले में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जनजातीय समाज प्रमुख श्री हरीश मंडावी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने गुलामी से आजादी दिलाने संघर्ष किया। ऐसे वीर सपूत को सादर नमन है। उन्होंने लोरमी में जनजाति बालक-बालिका छात्रावास खुलवाने के लिए उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी श्री संजय यादव, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री प्रभाकर पांडेय, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, श्री शैलेश पाठक, श्री कोमल गिरी गोस्वामी, श्री गुरमीत सलूजा, श्री रवि शर्मा, वर्षा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने मुख्य अतिथि श्री साव का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त श्री एल. पी. पटेल ने आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि आदिवासी समुदायों द्वारा भगवान के रूप में पूजनीय बिरसा मुंडा ने शोषणकारी औपनिवेशिक व्यवस्था के खिलाफ एक उग्र आंदोलन का नेतृत्व किया जिसके चलते 15 नवंबर को उनकी जयंती आदिवासी नायकों का सम्मान करने का एक उचित अवसर बन गया। भगवान बिरसा मुंडा के इस योगदान तथा आदिवासी समुदायों के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विरासत को जीवंत बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्षों का जश्न मनाते हुए वर्ष 2021 में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में घोषित किया।
मुख्य अतिथि श्री साव, कलेक्टर एवं एसपी ने स्टॉलों का किया अवलोकन
मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री साव, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और शासन द्वारा जनजाति एवं अन्य समुदायों को लाभान्वित करने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। श्री साव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में बच्चों का अन्नप्राशन कराया और महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार किट का भी वितरण किया। समाज कल्याण विभाग के स्टाल में हितग्राही को ट्रायसायकल का वितरण किया। शासन के विभिन्न योजनाओं से जागरूक एवं लाभान्वित करने आदिवासी विकास, जिला पंचायत, वन, शिक्षा, श्रम, मछली पालन, पशुपालन,उद्यानिकी सहित 20 से अधिक विभागों के स्टॉल लगाए गए और ग्रामीणों में आमजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
हितग्राहियों को किया गया सामग्री एवं चेक का वितरण
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने पंचायत विभाग अंतर्गत 06 स्व सहायता समूहों को 4.50 लाख रुपए की राशि का चेक का वितरण किया। उन्होंने बैगा समुदाय की 03 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र तथा 03 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास पूर्णता की चाबी, चिकित्सा विभाग के अंतर्गत 05 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग अंतर्गत 04 हितग्राहियों को मसूर बीज मिनी किट, 03 को चना बीज, 03 को हस्तचालित स्प्रेयर, वन विभाग के अंतर्गत 03 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका तथा 02 हितग्राहियों को फौती नामांतरण, शिक्षा विभाग के अंतर्गत 05 छात्राओं को मैडल एवं स्मृति चिन्ह, 01 छात्रा को एम.आर.किट तथा 01 को मैग्नीफायर ग्लास, कौशल विकास योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत 01 हितग्राही को श्रवण यंत्र 01 को व्हीलचेयर तथा 02 को दिव्यांग छात्रवृत्ति चेक का वितरण किया गया। इसी प्रकार खाद्य विभाग अंतर्गत 06 हितग्राहियों को राशनकार्ड, आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत 07 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, उद्यान विभाग की राज्य पोषित पोषण बाड़ी योजनांतर्गत 05 हितग्राहियों को सब्जी मिनी किट, मछली पालन विभाग अंतर्गत 02 हितग्राहियों को महाजाल और 02 को आइस बॉक्स, पशुपालन विभाग अंतर्गत 04 हितग्राहियों को 45-45 नग रंगीन चूजों का वितरण किया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए जनजातीय समाज प्रमुखों को मिला सम्मान
डिप्टी सीएम श्री साव ने कार्यक्रम में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात की और 80 से अधिक जनजातीय समाज प्रमुखों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इनमें पूर्व जनपद सदस्य, समाज अध्यक्ष, शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक सहित समाज के अन्य प्रतिष्ठित नागरिक आदि शामिल हैं।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारजनों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम श्री साव ने जिले के 15 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और 06 वीर शहीदों के परिवारजनों का हालचाल जाना और उन्हें शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
विकास कार्यों का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास
डिप्टी सीएम श्री साव ने कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 05 विकास कार्यों का लोकार्पण और 03 निर्माण कार्यों का शिलान्यास सहित 17 करोड़ 59 लाख 92 हजार रूपए के कार्य शामिल है। कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग अंतर्गत 09 करोड़ 58 लाख 71 हजार रूपए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 05 करोड़ 08 लाख 02 हजार रूपए का शिलान्यास और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 02 करोड़ 93 लाख 19 हजार रूपए का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने खुड़िया में जनीराम के घर से पुन्नी गंधर्व के घर तक सी सी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, बाजार से निस्तारी कुआं तक सी सी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए और ग्राम बिजराकछार में सांस्कृतिक मंच के निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर लोरमी विकासखंड में 02 पोस्ट मैट्रिक बालक -बालिका छात्रावास तथा 02 प्री मैट्रिक बालक -बालिका छात्रावास का भी शुभारंभ किया गया