पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
ग्राम दुरुगपाली में सर्वआदिवासी समाज के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाया गया कार्य्रकम की शुरुआत बिरसा मुंडा,शहीद वीरनारायण सिंह,डॉ.भीमराव अंबेडकर,आदिशक्ति बड़ादेव के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पण कर बड़ादेव आरती कर किया गया | तत्पश्चात समाज के सगजनो का स्वागत किया गया कार्यक्रम के अतिथि मुंशीलाल ठाकुर प्रवक्ता आदिवासी महासंघ कौड़िया पिथौरा,खामुराम ठाकुर कोषाध्यक्ष आदिवासी कौड़िया महासंघ बरत लाल मांझी अध्यक्ष कोंध समाज,सुखसिंह ध्रुव ग्राम प्रमुख,अमरसिंह ध्रुव ग्राम प्रमुख,अशोक भोई उपाध्यक्ष कोंध समाज,कन्हैया बरिहा उपाध्यक्ष बिंझवार समाज विष्णु बरिहा पूर्व पंच बिंझवार समाज थे | मुख्य अतिथि मुंशीलाल ठाकुर ने अपने उद्बोधन में समाज को आगे बढ़ने और जागरूक रहने के लिए कहा साथ ही आदिवासी समाज के अधिकार और कर्तव्यों को बताया उन्होंने बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला कि बिरसा मुंडा बहुत कम उम्र में अपने आप को समाज के लिए समर्पित कर दिए थे तथा वे समाज को जागरूक करने और उनके अधिकार के लिये हमेशा लड़ने के किये आगे आये जिनके कारण आज आदिवासी समाज उनको भगवान के रूप में पूजते है | तत्पश्चात सर्वआदिवासी समाज दुरुगपाली द्वारा गाँव मे बिरसा मुंडा और आदिवासी समाज के वीर सपूतो के जय घोष के साथ रैली निकाला गया एवं सर्वआदिवासी समाज दुरुगपाली का गठन किया गया जिसमे विष्णु बरिहा अध्यक्ष,गाड़ाराय भोई सचिव,नरेश ध्रुव कोषाध्यक्ष,भुनेश्वर दीवान उपकोषाध्यक्ष,संरक्षक सुखसिंह ध्रुव,कन्हैया बरिहा,बरतलाल मांझी,लक्ष्मीलाल खेमाब्रिहा,संचालक लुकेश ध्रुव,मीडिया प्रभारी होमसिंह ध्रुव,संगठन प्रभारी ओमप्रकाश मालिक,खीरसागर बरिहा,वेदप्रकाश बरिहा,संयोजक प्रभारी कुलेश्वर बरिहा,लेखराम ध्रुव,रोहित बरिहा महामंत्री दिनेश ध्रुव संदेशवाहक भगत बरिहा,परेश ध्रुव का चयन किया गया इस अवसर पर हेमनाथ बरिहा,दिलीप ध्रुव,फूलसिंह ध्रुव,आशाराम बरिहा,योगेश बरिहा,टोकेश ध्रुव,रितेश ध्रुव हेमंत ध्रुव,देवानंद बरिहा,हरीश बरिहा,गाड़ाराय बरिहा,रितेश ध्रुव,रोथोराम बरिहा,अरुण ध्रुव उमेश बरिहा,राजू ध्रुव,ऋषि बरिहा,एवं सर्वआदिवासी समाज के समस्त सगाजन उपस्थित थे |
फ़ोटो