जनजातियों ने प्रकृति को सहेजने और संवारने में जीवन समर्पित किया – सांसद रूप कुमारी चौधरी
हमारी सरकार में जनजातियों के विकास के रास्ते खुले – विधायक श्री सिन्हा
जनजाति गौरव दिवस पर प्रतिभावान छात्र-छात्राएं, उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मानित
स्टॉल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर आज जिले में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर संबोधित किया। उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान बिरसा आज भी हमारे समाज में एक आस्था के प्रतीक बने हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।
जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।
मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों को आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के पावन अवसर की शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में एकत्रित हुए हैं, जो हमारे आदिवासी समाज की महान परंपराओं, संस्कृति, और स्वाभिमान का प्रतीक है। भगवान बिरसा मुंडा, हमारे गौरवशाली इतिहास के उस नायक का नाम है, जिन्होंने न केवल अपने समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, बल्कि पूरे देश को स्वतंत्रता के संघर्ष में एक नई दिशा दी। उनके संघर्ष, उनकी वीरता, और उनकी अटूट संकल्पशक्ति ने हमें यह सिखाया कि यदि हमारा संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी कठिनाई हमें रोक नहीं सकती। उन्होंने जल, जंगल, और जमीन की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और आदिवासी समाज के लिए एक नई जागरूकता का संदेश दिया। अंत में उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर, उनके आदर्शों पर चलें और हमारे देश को और भी सशक्त, स्वाभिमानी और गौरवशाली बनाएं।
विधायक श्री योगेश्वर राजू ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी का संघर्ष सिर्फ सामाजिक और आर्थिक शोषण के खिलाफ नहीं था, बल्कि यह अपनी संस्कृति, अधिकारों और अस्तित्व की रक्षा के लिए एक महाक्रांति थी। उनकी विरासत हमें सिखाती है कि अपनी जड़ों से जुड़कर, आत्म-सम्मान के साथ आगे बढ़ना ही सच्ची प्रगति है। आज हम इस जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर उनकी प्रेरणादायक शिक्षाओं को याद करते हुए यह संकल्प लें कि हम सभी मिलकर उनके सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री जनजाति समुदाय से है जिससे हमें गर्व का एहसास होता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनजाति समाज की उन्नति और समृद्धि के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के इतिहास के अध्ययन करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि पिछले एक वर्ष में जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के विकास के लिए पीएम योजना के तहत 3025 हितग्राहियों का आधार कार्ड, 1887 का आयुष्मान कार्ड, 2102 का बैंक खाता, 3099 का राशन कार्ड एवं 1380 हितग्राहियों का सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र बनाया गया है। आदिम जाति विकास विभाग द्वारा 08 पोस्ट मैट्रिक, 53 प्री-मैट्रिक तथा 22 आश्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें कुल 3955 छात्र-छात्राएं आवासीय सुविधा का लाभ लेकर अध्ययन कर रहें है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग में 418 जनजातीय छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। महासमुंद जिला जनजाति विकास के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में योगिता ध्रुव, देविका ध्रुव, राम भोई, खेल के क्षेत्र में बबिलास मुर्मू, घासीराम कमार, योगराज दीवान, दीपक दीवान, लिखेश ठाकुर को प्रदान किया गया। इसी तरह वन पट्टाधिकारी 10 किसानों को मसूर मिनी किट का वितरण किया गया। सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र ग्राम रंगामटिया के सरपंच श्री टप्पू लाल बरिहा को, शत प्रतिशत विद्युतीकरण के लिए ग्राम धौराभाठा के सरपंच श्री मन्नू लाल दीवान को तथा तीन हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
इससे पूर्व सांसद श्रीमती चौधरी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभागवार विभागीय गतिविधियों के लिए लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इस दौरान स्व सहायता समूह के स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा की और उनके द्वारा तैयार किए गए सामग्रियों की सराहना की। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए हितग्राहियों से बातचीत की तथा मुख्य अतिथि ने स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, वन विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिम जाति विकास विभाग के स्टॉल का बारी-बारी से अवलोकन किया तथा विभागीय योजनाओं से अवगत होते हुए उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, श्री सतपाल सिंह पाली, श्री रमेश साहू, श्री प्रकाश शर्मा, श्री मुन्ना साहू, श्री थानसिंह दीवान, श्री दिनेश रूपरेला, अतिरिक्त कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।
फोटो