बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो
विजय कुमार होता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा, के निर्देशानुसार ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति बीजापुर द्वारा “बाल दिवस” के अवसर पर 14 नम्बर 2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय हिन्दी माध्यम विद्यालय बीजापुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।ताजुद्दीन आसिफ द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय हिन्दी माध्यम विद्यालय बीजापुर के छात्र-छात्राओं को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में “बाल दिवस” मानने के संबंध में संबोधित करते हुये स्वामी आत्मानंद शासकीय हिन्दी माध्यम विद्यालय के छात्र-छात्राओ को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा से संबंधित अधिकारो से अवगत कराया गया।ताजुद्दीन आसिफ द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बढ़ रहे अपराध के संबंध में संदिग्ध आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के प्रति सतर्क रहने एवं बालकों के विरूद्ध लैंगिक संबंधित गंभीर अपराधों से अवगत कराया गया तथा छात्राओ को “गुड टच एवं बैड टच” में अंतर को समझना तथा किसी भी प्रताड़ना के संबंध में अपने अध्यापकगण एवं अभिभावकगण को अविलम्ब अवगत करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही सामाजिक कुरूतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। छात्र-छात्राओं को अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित कर शिक्षा के माध्यम से उज्जवल भविष्य हेतु पर्यतनरत् रहने एवं उन्हे भविष्य में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु मार्ग दर्शन दिया गया। छात्र-छात्राओं को ‘‘बाल दिवस‘‘ के उपलक्ष्य पर कानून के महत्व एवं कानून की सहायता से अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।”बाल दिवस” के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर में स्वामी आत्मानंद शासकीय हिन्दी माध्यम विद्यालय बीजापुर के प्राचार्य प्रभाकर राजा शर्मा, अखतरी खान प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें हैं।