इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) के वैज्ञानिक डाॅ. जी.पी. आयाम, डाॅ. एन.सी. मण्डावी एवं डाॅ. नरेन्द्र नाग ने किसानों से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी किया साझा
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जिले में नेशनल फूड सिक्योरिटी अंन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, बीजापुर (छ.ग.) द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के तहत जिले के भोपालपट्टनम विकासखण्ड अन्तर्गत देपला ग्राम में तिलहनी फसल मूँगफली का 100 एकड़ में फसल प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन के माध्यम से किसानों को तिलहन फसलों के उत्पादन में वृद्धि के उपायों और वैज्ञानिक तकनीकों से अवगत कराया जाना है। इस संबंध में हमने जब कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख अरुण सकनी से बात किया त़ उन्होंने बताया कि कृषकों के द्वारा 100 एकड़ क्षेत्रफल पर मूँगफली की किस्म लेपाक्षी का अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन किया गया। उनके द्वारा कृषकों को बीज उपचार, फफूंद नाशक, कार्बेडाजियम के साथ उर्वरक प्रबंधन कें बारे में बताया गया। इस दौरान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) के वैज्ञानिक डाॅ. जी.पी. आयाम, डाॅ. एन.सी. मण्डावी एवं डाॅ. नरेन्द्र नाग द्वारा किसानों से मुलाकात कर उन्हें उर्वरक प्रबंधन, कीट प्रबंधन एवं खरपतवार के प्रबंधन के बारे विस्तृत रूप से बताया गया तथा वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों के फसल को सराहा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बीजापुर प्रवास के दौरान जिले के मूँगफली उत्पादक कृषकों को मूँगफली उखाड़ने की मशीन प्रदाय किया गया है। जिसका उपयोग कर कृषकगण हुए लाभान्वित ।