बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज़ हेमंत सिन्हा) – शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर में हर्षोल्लास के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म उत्सव को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर प्रधान पाठक बृजपाल सिंह डाहिरे ने बच्चों को कॉपी, पेन पेंसिल प्रदान किया गया व चॉकलेट देकर मुंह मीठा करवाया गया। सभी बच्चो ने गीत, कविता, चुटकुला, कहानी, प्रेरक वचन,व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला से प्रथम रामेश्वरी, निलेश द्वितीय अमर, श्वेता एवं तृतीय अमृत रागनी, और निधि रहे।
स्कूल स्टाफ़ शांत कुमार पटेल ने चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके स्वर्णिम भारत निर्माण के कार्यों, को सभी से परिचित करवाया गया । इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर के प्रधान पाठक रामायण मनहरे, प्राथमिक प्रधानपाठक श्री बृजपाल सिंह डाहिरे,शिक्षक घनश्याम साहू, शांत कुमार पटेल शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
Previous Articleउड़ान एकेडमी के कोंच को नम आंखों से युवाओं ने दी विदाई
Related Posts
Add A Comment