पखांजूर : शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता सामान्य सुरक्षा योजना बीमा राशि दो लाख रुपए प्राप्त करने दावेदार सुमित्रा दत्ता पिछले तीन साल से जिला यूनियन पश्चिम भानूप्रतापपुर का चक्कर काट रही है पीड़िता की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है।ज्ञात हो कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्या. खैरकट्टा के आश्रित ग्राम पीव्ही 2 निवासी संतोष दत्ता 37 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया था, तेंदूपत्ता संग्रहण कार्ड के मुखिया होने के कारण उनकी पत्नी सुमित्रा दत्ता को शहीद महिंद्रा तेंदूपत्ता बीमा योजना की राशि 2लाख रुपए मिलनी थी, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ रायपुर के लेखा प्रबंधक निलेश तिवारी ने दिनांक पांच जनवरी 2022 को सुमित्रा दत्ता के खाते में दो लाख रुपए हस्तांतरित करने की जानकारी पीड़िता को दी थी, पीड़िता द्वारा अपना बैंक खाता चेक करने पर बैंक में रुपए जमा नहीं होना पाया जिसकी जानकारी जिला यूनियन पश्चिम भानूप्रतापपुर के प्रबंध संचालक को दी । पीड़िता सुमित्रा दत्ता ने बताया दूसरे बैंक का खाता देने को कहा गया मैने खाता बदल कर नया खाता दूसरे बैंक में खोलकर जिला यूनियन पश्चिम भानूप्रतापपुर कार्यालय में जमा किया है , परंतु तीन साल बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक मुझे बीमा की राशि प्राप्त नहीं हुई है।
इस संबंध में प्रबंध संचालक पश्चिम भानुप्रतापपुर हेम चंद पाहारे ने बताया छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ रायपुर में इस प्रकार के बहुत सारे प्रकरण लंबित है मै जल्द इस प्रकरण को सुलझाऊंगा