ट्रैक सीजी न्यूज़ छत्तीसगढ़/गंगा प्रसाद मल्होत्रा
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना चैतमा सात दिवसीय विशेष शिविर अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक, प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम निर्देश पर शिविर संयोजक कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में श्रमदान में ग्राम पंचायत रॉल के आश्रित ग्राम बसंत पुर में स्वंय सेवकों ने सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय, हैंड पम्प के आसपास सफाई ग्राम पंचायत रॉल के सरपंच राम कुमार कंवर, सरजाल कंवर पंच ,बड़े बुजुर्ग के मार्गदर्शन में सफ़ाई अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता का संदेश दिया। बौद्धिक चर्चा में जिला संगठक डॉ वाय के तिवारी ,कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र साहु गोढ़ी ,ब्यख्याता प्रज्ञा दास, राखी विन्धराज ,मुरारीलाल धीवर ने सहभागिता निभाई। वाय के तिवारी जिला संगठक ने बताया कि व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं का समाधान निकालने में ज्ञान का इस्तेमाल करना
सामुदायिक भागीदारी को संगठित करने में कौशल हासिल करना
नेतृत्व के गुण और लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करना
आपात स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता विकसित करना
राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना
सामाजिक और नागरिक ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करना
जिम्मेदारियों को साझा करने के लिए ज़रूरी क्षमता विकसित करना
छात्रों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना
युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।
जितेंद्र साहू कार्यक्रम अधिकारी ने स्वंय सेवकों के कार्य योगदान का प्रशंसा की। राखी विन्धराज ब्यख्याता ने स्वंय सेवकों के दैनिक दिनचर्या, अनुशासन, सहयोग की भावना के लिए प्रेरित किया। प्रज्ञा दास ब्यख्याता ने आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बालिकाओं के लिए कपड़ा, टिफिन, पानी बॉटल पेंटिंग सामग्री इत्यादि वितरण कर मानव सेवा का संदेश दिया।
थीम युवा भारत के युवा एवं डिजिटल इंडिया के लिए के लिए युवा का उद्देश्य बताया।ग्राम पंचायत रॉल के सरपंच, उपसरपंच, वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम वासी, महिलाओं ने प्रशंसा की।