विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान पी.सी.गुप्ता महोदय जी के निर्देश अनुसार दिनांक 12 नवंबर 2024 को नालसा मानसिक रूप से बीमा व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं एवं बौद्धिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए अधिक सेवाएं योजना 2024 के पालन में जिला दिव्यांग छात्रावास अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती मोनिका आध्या ने उपस्थित होकर बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों एवं संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों से बच्चों को अवगत कराया इसके साथ ही महोदया द्वारा प्रत्येक बच्चों से भोजन, साफ-सफाई इत्यादि के बारे में चर्चाएं की गई एवं छात्रावास में संधारित पंजीयो का निरीक्षण किया गया इस दौरान शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह,पैरालीगल वॉलिंटियर रामखिलावन पटेल एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।