पखांजूर:- चार साल से अटका पुलिया का काम शुरू।बता दे कि पिछले 4 साल से रुका हुआ पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों को काफी खुशी हो रही है। ज्ञात हो कि सात करोड़ बासठ लाख तेरह हजार रुपए की लागत से
मेसर्स एसआर सरकार के द्वारा कापसी पखांजूर मुख्य मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जा रहा हैं, कार्य वर्ष 2018-19 में प्रारंभ हुआ था, चार साल से निर्माण कार्य बंद पड़ा था इस वर्ष अति बारिश के चलते छोटे पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण कापसी पखांजूर मार्ग कई घंटे के लिए बंद हो गया था ग्रामीण सुजित साना, दीपेश कुमार, बंकिम कुमार, असीम मंडल ने बताया यह पुल बनने से हम ग्रामीणों को बहुत राहत मिलेगी पुराना पुल थोड़े से बारिश में भर जाता है और रास्ता बंद हो जाता है नया पुल काफी ऊंचा बन रहा है कभी भी इसके ऊपर से पानी नहीं बहेगा।
इस संबंध में ठेकेदार मेसर्स एसआर सरकार ने बताया पुलिया का कार्य अंतिम चरण में है 10 12 दिनों में पुलिया बनकर तैयार हो जाएगा।