जनजातीय देशभक्त वीर शहीदों को किया गया याद
बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) – शासकीय पीजी कॉलेज बेमेतरा में 8 नवम्बर को “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में श्री जितेन्द्र ध्रुव,प्रांतीय संयोजक “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम “उपस्थित हुए और देश के सभी जनजातीय देशभक्त वीर शहीदों को याद करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ (श्रीमती)वीणा त्रिपाठी जी ने युवाओं को देशभक्ति की भावना के साथ, लगन के साथ मेहनत करने और शहीदों को हमेशा सम्मान देने पर जोर दिए। जिला संयोजक श्री संजय वर्मा ने पढ़ाई के साथ सभी प्रकार के गतिविधियों में शामिल होकर जनजातीय देशभक्तों से सीखकर व्यक्तित्व को निखारने की बात को प्रमुखता से रखा। कार्यक्रम का संचालन हिंदी की प्राध्यापिका श्रीमती नर्मदा नागे ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापकगण डॉ डी डी द्विवेदी, श्री एम एफ खान, श्री बी आर साहू, श्री जितेन्द्र बारले, सुश्री श्वेता साहू,श्री एन आर निर्मल, डॉ घनश्याम नागे, डॉ डॉसन साहू, डॉ राजश्री साहू, डॉ पंकज साहू, डॉ ज्योति प्रभात राणा, डॉ बबीता, डॉ पायल, श्री नरेश पटेल, श्री अशोक मरकाम, श्री आशुतोष शुक्ला के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयं सेवक और छात्र छात्राएं शामिल हुए इसमें रंगोली, पोस्टर, छत्तीसगढ़ी वेशभूषा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष श्री एम एफ खान सर ने आभार प्रदर्शन किया।