बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) –
नेहरू युवा केन्द्र जिला बेमेतरा ने 9 नम्बर को शासकीय पंण्डित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में युवाओं में बढ़ती हुई नशे की लत और युवाओं की वैचारिक दिशा परिवर्तन को देखते हुए, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में एक दिवसीय नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों का सेवन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्या वक्ता के रूप में नगर पालिका बेमेतरा के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय श्री विजय सिन्हा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग बेमेतरा से पिताम्बर साहू, अतिविशिष्ट अतिथी के रूप में विकास तम्बोली, एवं गौरव साहू जी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा की प्राचार्य आदरणीया श्रीमति वीणा त्रिपाठी ने किया ।
अतिथियों ने सर्वप्रथम एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया उनके पश्चात माता सरस्वती की शैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , समाज कल्याण विभाग से आएं पिताम्बर यादव ने नशे के दूषपरिणामो के सम्बन्ध में युवाओं को जागरूक किया वहीं समाज कार्य विभाग से शोभित साहू जी ने नशे से ग्रस्त परिवार के दर्द को युवाओं के समक्ष रखा वहीं मुख्य वक्ता विजय सिन्हा जी ने आज के परिदृश्य में युवाओं की स्थिति को रेखांकित किया तथा युवाओं को नशा के प्रति जागरूक किया, इस कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक श्री शोभित साहू, राजश्री हिन्दी विभाग से पून्नी कैवर्त, नर्मदा सहित नेहरू युवा केन्द्र बेमेतरा के स्वंयसेवक मनीष साहू , किशन वर्मा, महेश चन्द्राकर, शिवम रात्रे, हर्षा शर्मा, कुसुम वर्मा सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र बेमेतरा के स्वंयसेवक मनीष वर्मा ने किया ।