ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी समस्या-शिकायतें एवं निराकरण के लिए किया आश्वस्त
दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
कलेक्टर हरिस एस. ने शनिवार को जिले के लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के अंदरूनी धुर माओवाद प्रभावित ईलाके के कोण्डागांव एवं नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में इंद्रावती नदी पार अवस्थित ग्राम अमलीधार में पहुंचकर खरीफ धान फसल गिरदावरी का निरीक्षण किया और उक्त कार्य को बेहतर ढंग से किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही फसल कटाई प्रयोग सम्बन्धी कार्य का भी अवलोकन किया।
उन्होंने इस दौरान खरीफ फसल का भी जायजा लिया और किसानों से भेंटकर चर्चा की। वहीं ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्या-शिकायतें सुनी और निराकरण के लिए आश्वस्त किया। ग्रामीणों द्वारा इस दूरस्थ क्षेत्र में सुगम आवाजाही के लिए कोड़ेनार एवं धर्माबेड़ा के मध्य भंवरडीह नदी में पुल निर्माण एवं मालेवाही से अमलीधार के बीच तीन पुलिया निर्माण सहित अमलीधार स्कूलपारा एवं पटेलपारा तथा कोड़ेनार में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की मांग रखी। इसके साथ ही अमलीधार खासपारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, धर्माबेड़ा नयापारा में हैंडपंप स्थापना और निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु नवीन ट्रांसफार्मर लगाए जाने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, एसडीएम श्री शंकरलाल सिन्हा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।