माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 4 नवंबर 2024 से 9 नवंबर 2024 तक न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन आज दिनांक 9 नवंबर 2024 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में किया गया, समापन दिवस पर प्रात 8:00 बजे मैराथन दौड का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय प्रधान एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा प्रतिभागीगण को हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरूआत की गई। अंत में मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को पुरुस्कृत किया गया।
विधिक सेवा प्रदर्शनी कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान पी०सी० गुप्ता महोदय जी ने कहा की विधिक सेवा प्राधिकरण केवल एक कार्यालय मात्र नहीं है, यह एक सेवा का केंद्र है, जो आम जनमानस की सेवा का कार्य करता है यह एक ऐसा मंच है जो निःसहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर की सचिव श्रीमती मोनिका आध्या ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, नालसा एवं सालसा की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम के दौरान विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत आयोजित निबंध / चित्रकला/क्विज / नुक्कड़ नाटक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीगण को प्रमाण पत्र एवं शील्ड (ट्रॉफी) का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल, सुश्री अंजली शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती पारूल जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, अधिवक्ता बार संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह परिहार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, शासकीय अभिभाषक श्री पुष्पेन्द्र मिश्रा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री संतदास नापित, पैनल अधिवक्तागण एवं अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण, महिला बाल विकास एवं शासकीय जिला चिकित्सा दल, पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे।