मस्तूरी। विनोद बघेल, ट्रैक सीजी
छ.ग.गृह निर्माण मंडल कॉलोनी वेद परसदा के समस्त कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी में निवासरत मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश यादव का फुल माला फटाखे के साथ भव्य स्वागत किया,साथ ही मिठाई खिलाकर उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई,6नवम्बर को रामनरेश यादव को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा करते हुए 36 हस्तियों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सम्मानित किया। इन्हीं में से एक मात्र पुलिस कर्मी बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी प्रभारी एसआई रामनरेश यादव का नाम भी शामिल था। उन्हें अपराध अनुसंधान के लिए गृह पुलिस विभाग से पं. लखनलाल मिश्र सम्मान के लिए चुना गया है। मूल रूप से जिला मोहला मानपुर के ग्राम डोंगरीटोला निवासी रामनरेश यादव अभी वर्तमान में मस्तूरी वेद परसदा में छ.ग.गृह निर्माण मंडल कॉलोनी में निवासरत रहते हैं,यादव जी राष्ट्रपति मेडल व आईटीबीटी बल का सर्वोच्च मेडल पुरस्कार भी पा चुके हैं। 1 जनवरी 2024 को मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम हिरीं में पत्नी व तीन बच्चों की हत्या करने वाले महिला के आरोपी पति के केस में विवेचना के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। इसमें आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। राज्यउत्सव कार्यक्रम में उन्हें उपराष्ट्रपति के हाथों पं. लखनलाल मिश्र सम्मान से सम्मानित किया गया, सम्मान मिलने के पश्चात जब वे अपने निवास वेद परसदा पहुंचे तो कालोनी वासियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत करते हुए,अनिल दुबे, संतोष सोननत, नरेंश बंजारे, उमेश यादव,रिखीराम कांत,संतोष पाटले, वीरेंद्र राठौर,कौशल सोनी,महेंद्र यादव,अजित कश्यप, गोविंद गुप्ता,विनय सुमन,मनोज साहू,अमन हुसैन, रघु यादव, अमित खुटे आदी लोगों ने पुष्पगुच्छ व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।