राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य के साबरकांठा जिले के ईडर तालुका के कानपुर गांव में डी के पटेल हाईस्कूल के पटांगन में कार्तिक सुद सातम पर जलाराम जयंती मनाई गई।
जलाराम जयंती पूरे गुजरात और भारत में रहने वाले सभी जलाराम भक्तों द्वारा मनाई जाती है। इस साल 8 अक्टूबर को जलाराम बापा की 225वीं जयंती मनाई गई है। कानपुर में 19 साल से जलाराम जयंती का जश्न मनाया जाता है । कानपुर के ग्रामीणों द्वारा जलाराम जयंती महोत्सव 2006 मनाया जाता है।
इस वर्ष भी जलाराम बापा की कुटिया हाईस्कूल के मैदान में बनाई गई और वहां आरती की गई और पूजा की गई और आसपास के सभी ग्रामीण और भक्त सुबह से ही इस कुटिया में आ गए। बापा के दर्शन कीए और जलाराम बापा का महाप्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य किया जलाराम जयंती पिछले 19 वर्षों से कानपुर गांव के युवाओं और ग्रामीणों के सहयोग से मनाई जाती है। इस जयंती को मनाने के लिए पूरा गांव और युवा एकजुट होते हैं ।