नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) – उच्च शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ शैक्षणिक सेवा द्वारा महाविद्यालयीन शाखा में कार्यरत पदोन्नत प्राध्यापकों को प्राचार्य के पद पर महाविद्यालय में पदस्थ किया है। जारी सूची में 131 पदोन्नत प्राध्यापकों को प्राचार्य के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इसी आदेश के अनुक्रम में प्रोफेसर गिरीश कान्त पांडेय को शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में प्राचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष पद से मुक्त होकर बुधवार को पांडेय ने शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। “रविवि के पूर्व कुलसचिव प्रो गिरीश कान्त पांडेय नवागढ़ कालेज के प्राचार्य बने”
श्री पांडेय को नवागढ़ के साथ-साथ शासकीय नवीन महाविद्यालय दाढ़ी का भी प्रभार सौंपा गया है। प्रो पांडेय के पास 35 वर्ष का लम्बा शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव है। वे शासन के विभिन्न पदों पर पदस्थ रह चुके हैं तथा विभिन्न समितियां के सदस्य हैं। वे मंत्रालय एवं संचालनालय दोनों जगहों पर कार्य कर चुके हैं तथा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में भी कुलसचिव रहे हैं। उनके नवागढ़ महाविद्यालय में प्राचार्य बनने से महाविद्यालय प्रशासन में एक बेहतर व्यवस्था की उम्मीद की किरण जगी है।