माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्रीमान पी०सी० गुप्ता महोदय जी के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती मोनिका आध्या सचिव/जिला न्यायाधीश महोदया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर की उपस्थिति में आज दिनांक 06 नवंबर, 2024 को “न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह” अंतर्गत विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के मध्य विधिक सेवा संस्थाओं एवं उनके माध्यम से कियान्वित विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में समझ विकसित कर विधिक सेवा के क्षेत्र में उनके जिम्मेदारियों का बोध कराने के उद्देश्य से बालश्रम एक अभिश्राप, मौलिक अधिकारों का विशेषताएँ, मोबाईल फोन के उपयोग एवं उसके दुर्पयोग, निःशुल्क विधिक सहायता का अधिकार, गुड टच एवं बेड टच, नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा. घरेलू हिंसा आदि विषयों पर बच्चों में जागरूकता हेतु निबंध, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अग्रलिखित विद्यालयों / महाविद्यालय में किया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर एवं हाई स्कूल ग्राम परसवार, शासकीय मॉडल स्कूल जैतहरी, शासकीय मॉडल स्कूल अनूपपुर एवं संस्कार लॉ कॉलेज अनूपपुर में विषयों पर निबंध प्रतियोगिता. चित्रकला, नुक्कड़ नाटक एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सचिव महोदया श्रीमती मोनिका आध्या ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में उपस्थित होकर प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह ने विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की। उपरोक्त विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित किए जाने में लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं पैरालीगल वालेटियर्स का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता आयोजन के समय डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल शाबिर अली, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विकास शुक्ला, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती शोभा पटेल, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री आयुष सोनी, पैनल अधिवक्ता श्रीमती रेनू सोनी, पैरालीगल वालेंटियर श्री महेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती बिन्दु सिंह, श्री राम खिलावन पटेल, श्री विपुल राठौर, कु० दुर्गेश नंदनी, श्री प्रकाश एवं संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र/छात्राऐं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।