बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
स्लग पोटाकेबिन अनुदेशक शिक्षकों को नियमित का करने का आश्वासन देश के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दिया
बीजापुर पोटाकेबिन अनुदेशक /भृत्य कल्याण संग बस्तर संभाग की ओर से भारत देश के शिक्षा मंत्री माननीय श्री धरमेन्द्र प्रधान साहब को आपन ज्ञापन सौंपा कि कम से कम हमारा जॉब सुरक्षा करते हुए एक ग्रेड पे के आधार पर वेतन पिक्स किया जाए है चूंकि बस्तर संभाग के 4 जिलों के पोटाकेबिन के अनुदेशक केन्द्र के कर्मचारी है। हमारे द्वारा 15 सालों से राज्य शासन से निरंतर संघर्ष करने बाद भी राज्य शासन ने हमारे हित में कोई पहल नहीं करने के कारण
हम भारत सरकार के सर्वे शिक्षा अभियान योजना के समग्र शिक्षा द्वारा
संचालित 60 स्कूलों के 900 अनुदेशकों के भविष्य को ध्यान में रखकर जो केन्द्र शासन राज्य शासन को फडिंग करता है हमे भलीभांति समझकर हमने पिघले 1 साल से केन्द्र सरकार के सम्पर्क में रहकर हमारी सर्विस के बारे में पूरा 15 सालों का स्ट्री बताया और 60 स्वीकृत पोटाकेबिनों में कार्यरत 900 कर्मचारीयों का स्ट्री भारत के मोदी सरकार के देश के केन्द्रीय शिक्षा मंत्री परमेन्द्र प्रदान साहब से पूरा चर्चा किया गया और साथ ही साथ केन्द्रीय मंत्रि. किशन रेड्डी साहब से भी मुलाकात कर चर्चा के बाद ज्ञापन सौपा गया माननीय रेड्डी साहब से हमारे लिए उचित निर्णय पक्ष में उचित निर्णय लिया गया
पूरी मीटिंग के दौरान हमारी बात संजय कुमार IASसचिव
शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार से हुई है
सचिव संजय कुमार IAS से वृस्तृत चर्चा होने के उपरांत सचिव सहाब मे चर्चा के बाद संजय कुमार IAS का कहना है कि आप लोगो के साथ न्याय करेंगे सर्विस को नियमित करते हुए कि वेतन वृद्धि में जाने का आश्वासन दिया एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी अर्चना मेडम को यह कार्य तत्काल प्रभाव से करने का आदेश दिया