प्रशासनिक न्यायाधिपति मप्र उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्रीमान पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव, विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत आज दिनांक 04 नवम्बर 2024 को बाइक रैली के माध्यम से न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ माननीय द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल एवं जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्रीमती मोनिका आध्या द्वारा हरी झंडी दिखाकर सुबह 10ः30 बजे जिला न्यायालय परिसर से किया गया। उक्त न्यायोत्सव का उद्देश्य आमजन मानस में विधिक जागरूकता एवं जनसमान्य तक न्याय की पहुॅंच सुनिश्चित करना है। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी सुश्री अंजली शाह, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी श्रीमती पारूल जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अधिवक्ता श्री राम कुमार राठौर, एवं सहसचिव श्री गणेश गिरी गोस्वामी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री संतदास नापित, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री शाबिर अली, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री रामकृष्ण सोनी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती शोभा पटेल, श्री विकास शुक्ला एवं श्री आयुष सोनी, पुलिस एवं यातायात पुलिस कर्मी, पैरा लीगल वॉलिंटियर, पैनल अधिवक्ता एवं न्यायालयीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। उक्त बाइक रैली जिला न्यायालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर अमरकंटक तिराहा से वापिस होकर जिला न्यायालय प्रांगण में समाप्त हुई।
Related Posts
Add A Comment