सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन के लंबित शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निराकृत कराएं अधिकारी-कलेक्टर
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर 04 नवम्बर 2024
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य शासन ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया जाना सुनिश्चित किया है। इस संबंध में आदेश भी कर दिये गये है। जिस पर जिले में 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। इस हेतु जिले में आगामी 10 दिन तक विशेष अभियान चलाते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल सहित जिले के समस्त विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने भूमि आवंटन के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों के गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को देते हुए कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता के साथ कार्यवाही तथा लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराएं। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के शिकायतों पर भी चर्चा करते हुए नामांकन, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिले में जिस गांव में जिला स्तरीय जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, वहां नोडल अधिकारी आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास, राशन वितरण दुकान, विद्युत, खराब हैंड पंप सहित ग्राम स्तरीय शासकीय कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें मिलने वाली शासकीय योजनाओं, समग्र आईडी, विधवा पेंशन, निःशक्त पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड तथा शासन द्वारा मुहैया कराए जा रहे मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं, की भी जानकारी प्राप्त करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।