महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जिले के 15 खिलाड़ी करेंगे राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
5 से 12 नवम्बर को होने वाली राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप में महासमुंद जिले के 15 खिलाड़ियों चयन हुआ है जिसमें उपेंद्र प्रधान,मीरा पंडा, राकेश साहू,दीपक निषाद,राजेश चक्रधारी, सरोजनी खटकर, मोनिशा चक्रधारी, रौशनी ध्रुव,पायल साहू,पूनम साहू, हेमंत कुमार पारेश्वर, योगेश्वरी जगत , नोनी बाई तिलोत्मा भोई, संजना मुन्ना आज रायपुर से रवाना हुए 5 नवम्बर से खिलाड़ी अपना जौहर राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे सभी खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद ने अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिले एवं राज्य का नाम रोशना करने हेतु खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया एवं उज्जल भविष्य की कामना किए एवं जानकारी देते हुए बताए यह खेल भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त खेल है जिसमें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और शासन से लाभ भी मिलेगा । महासमुंद जिले के टीम कोच उपेंद्र प्रधान जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले से खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य और हर संभव प्रयास खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है निश्चित रूप से आने वाले समय में खिलाड़ियों का भविष्य सुनहरा होगा क्षेत्र के विधायक संपत अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी साथ ही सिनियर मास्टर छेदीलाल साहू , डीजेंद्र कुर्रे, संजय पंडा आदि ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए ।
फोटो