बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल के छात्र-छात्राओं ने स्काउट मास्टर शिक्षक प्रेमचन्द साव एवं हीराधर साव के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़फुलझर में आयोजित द्वितीय व तृतीय सोपान जॉंच व परीक्षण शिविर में भाग लिए।इस शिविर में सुहाना दास,पूनम साव, लता साव,लेसिका साहू,कुंती साव,ख्वाईश चौहान,वर्षा यादव,रमन साव, शिवम् देवांगन,पुरुषोत्तम साव,विवेक यादव,टोमन देवांगन आदि बच्चों ने भाग लेकर शिविर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित किए।इस शिविर में शिविर संचालक गिरीश कुमार पाढ़ी,कुसुम कोटक एवं प्रशिक्षण दल द्वारा प्रार्थना,झंडा गीत,अनुमान लगाना,लेसिंग,स्काउटिंग और स्काउट आंदोलन से जुड़ी जानकारी,एटीएम और मोबाइल का सुरक्षित इस्तेमाल करना,बेसिक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का इस्तेमाल करना,घर के लिए छोटे गैजेट बनाना,आग से जुड़े बचाव और सुरक्षा के नियम,आग बुझाने के तरीके,सूखी घास में लगी आग को काबू में करना,अग्निशमन यंत्र के प्रकार और उनका इस्तेमाल करना,कैम्पिंग कौशल,तैराकी सुरक्षा,आकलन तकनीक,बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा उपचार,रस्सी से गाँठें बांधना,तम्बू खड़ा करना और उसे तोड़ना,सिग्नलिंग करना,दिशाओं को जानने के लिए तीन नक्षत्रों को जानना आदि सीख पाए इसके साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया गया।शिविर के आयोजन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के अध्यक्ष शीत गुप्ता,विकास खंड स्रोत समन्वयक बसना डॉ.पूर्णानंद मिश्रा,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के अध्यक्ष शीत गुप्ता,सचिव डॉ.विवेकानंद दास, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह साव,जिला प्रतिनिधि-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना प्रेमचन्द साव,गिरीश गजेन्द्र,रमाकांति दास वैष्णव,उर्मिला मिश्रा,प्रशिक्षण दल से डिजेन्द्र कुर्रे,गोकुल नायक,टेकलाल पटेल,सहसचिव गजानंद भोई आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वृंदावती सोमनाथ पांड़े, विशिष्ट अतिथि सुशीला मलिक,शपथ ग्रहण एवं महाशिविर ज्वाल के मुख्य अतिथि डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी,अध्यक्षता-डॉ.एन.के.अग्रवाल द्वारा किया गया।