ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
सरगांव – पूरा मामला सरगांव थाने का है जहां हाई टेंशन 11 kv तार की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
सरगांव थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक– प्रियांशु यादव पिता रामसप्ताह यादव उम्र 14 वर्ष निवासी सरगांव, अर्जुन यादव पिता किशन यादव उम्र 14 वर्ष निवासी हिंछापुर, राम साहू पिता राजेंद्र साहू उम्र 16 वर्ष हिर्री माइन्स, व घायल शिवम पाड़े पिता महेंद्र पाड़े शिवा इलेक्ट्रॉनिक सरगांव के नाम से पहचान किया गया है।
सोमवार दोपहर सरगांव पथरिया रोड़ के अनुराज पेट्रोल पंप के पास कुछ मजदूर रंग पुताई और झालर लगाने का काम कर रहे थे। तभी मजदूर लोहे की सीढ़ी लेकर झालर लगाने जा रहे थे,तभी लोहे की सीढ़ी से ऊपर से गुजरे हुए हाई टेंसन 11 केवी तार के सम्पर्क में आ गया, जिससे कारण करंट लगने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वही 1 घायल मजदूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में प्राइमरी इलाज के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
तार की ऊंचाई शासन के नियम अनुसार नहीं..
नगर पंचायत सरगांव क्षेत्र में 11 केवी के चपेट में आने का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई लोगों ने 11 केवी के चपेट में आकर अपनी जान गवाई है जिसका मुख्य वजह तार की कम ऊंचाई पर होना भी हैं।
इस प्रकार के दुर्घटनाओं में राजस्व विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार के मुआवजे का प्रावधान नहीं है बिजली विभाग द्वारा ही किसी प्रकार का सहायता प्रदान किया जा सकता है.-अतुल वैष्णव तहसीलदार
मृतक नाबालिक का इस आधार पर जांच की जा रही है अभी मर्ग कायम हुआ है जांच के बाद नियमों के तहत अपराध पंजीबद होगा– एस आर धृतलहरे एसडीओपी मुंगेली
मुआवजे का प्रावधान है पर अभी तत्काल नहीं मिल सकता ऊपर से स्वीकृति आने के बाद ही विभाग कुछ कर सकती है– हरी नारायण लहरी ए ई पथरिया