नवागढ़ (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा 22 से 25 अक्टूबर, 2024 तक चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल – 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया गया ।
जिसमे नगर पंचायत नवागढ़ के युवा किसान किशोर कुमार राजपूत ने देशी बीजों का स्टॉल लगाकर किसानों को बीज की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी गई।
कृषि मेला में लगे देशी बीजों के स्टॉल का अवलोकन राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के प्रतिनिधि, कृषि मशिनरी एवं कृषि उत्पाद निर्माता कम्पनियां, स्टार्टअप्स उद्यमी, कृषक उत्पादक संगठन, महिला स्व-सहायता समूह, विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थान, छत्तीसगढ़ शासन के कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि वैज्ञानिक एवं बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषको ने किया ।
इस राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में फसलों की नई किस्में, अधिक आय देने वाली वैकल्पिक फसलें, नवीन कृषि प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक एवं जैविक कृषि, जैव उर्वरक एवं जैव कीटनाशक, पशु पालन, मछली पालन एवं चारा उत्पादन, समन्वित कृषि प्रणाली, पोषक तत्व तथा कीट एवं बीमारी प्रबंधन, मृदा उर्वरता एवं मृदा स्वास्थ्य, संरक्षित खेती, उन्नतशील कृषि यंत्रों से कृषि प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन आदि से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए।
स्टॉल अवलोकन के इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, पादप प्रजनन विभागाध्यक्ष डॉ दीपक शर्मा, बायो डायवसिटी इंटरनेशनल के मध्य भारत के निर्देशक डाक्टर डिसूजा, डाक्टर रवि प्रकाश रजिस्ट्रार पौध किस्म संरक्षण एवम कृषक अधिकार प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली, डाक्टर गजेंद्र चंद्राकर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक तथा बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।