एक्सीडेंट का कारण बन रहा बरगीडिह चौक में स्थित गुमटी क्या बड़ी घटना का इतंजार ❓
अव्यवस्थित गुमटी से एक्सीडेंट की संभावनाएं कई घटनाएं भी घट चुकी हैं ।
तत्काल गुमटी हटाने की मांग ताकी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
आपको बता दूं कि 6 सड़कों को जोड़ने वाली बरगीडीह चौक जहा अव्यवस्थित रूप से मुख्य मार्ग पर किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा लम्बे समय से ठेला गुमटी लगा दिया गया है जिसकी शिकायत सरपंच खारकोना ने लेटर जारी कर किया है ।
सरपंच ने शिकायत पत्र में लिखा है कि बिलासपुर लुण्ड्रा मार्ग जो मुख्यतः सड़कों को जोड़ती है इसके ठीक बीचो बीच एक ठेला गुमटी स्थापित है। जिसको हटाने को लेकर कई बार ग्राम पंचायत सरपंच ने पहल भी की है लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया आपको बता दें कि जिस जगह पर गुमटी स्थापित है उस जगह पर अनावश्यक रूप से कई तरह के लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है अब ऐसे में गांव के लोग जब अपनी गाड़ी को लेकर चौक पहुंचते हैं तो दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी स्पष्ट रूप से दिखाइ नहीं पड़ती है जिसके कारण कई घटनाएं हो चुकी है और ठेला गुमटी को हटाने की कई बार सरपंच से मांग भी कर चुके हैं सरपंच ने गुमटी हटाने की पहल तो की लेकिन राजनीतिक प्रभाव से गुमटी हट नहीं सका और अब *सरपंच ने शिकायत पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि क्षेत्र में कोई ऐसी गंभीर घटना ना घटे जिसको लेकर घूमती हटाने की मांग की है* यदि घूमती नहीं हटाई जाती है तो आगामी जो भी घटना घटित होती हैं तो जिम्मेदार ग्राम पंचायत को ना माना जाए
तो सवाल यह है कि आगामी कोई घटनाएं घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा❓
एक तो भूमि विवादित है और साथ में गुमटी हादसाओ को आमन्त्रित कर रही हैं
अब देखना होगा गुमटी हटती है या फिर दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने के लिए वही स्थापित रहती है
