पखांजूर बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाही , कहीं किसी बेगुनाह की मौत का कारण न बन जाए
पखांजूर हॉस्पिटल जाने वाले मुख्य मार्ग समीप सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर वाहन बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। आपको बता दे जहां यह ट्रैक्टर पार्किंग की हुई है उसी सड़क के बाई तरफ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भी है जहां छोटे-छोटे छात्र- छात्राएं इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं तथा स्कूल बसें भी चलती है एवं नगर के कई लोगों का भी घर है । जबकि इस सड़क से प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन रहता है। सड़क से सटे ट्रैक्टर वाहन पार्किंग होने से आने-जाने वालों लोगों के बीच खतरा बना हुआ है। सूत्रों से यह पता लगा है कि यह ट्रैक्टर बिजली विभाग के किसी ठेकेदार प्रसनजीत डे का है ठेकेदार की जरा सी लापरवाही किसी बे गुनाहों की मौत का कारण बन सकती है आपको बता दे कि ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले हिस्से मे मिट्टी खोदने व गड्ढा करने का नुखीले यंत्र लगे हुए हैं। जिसको देखते हुए किसी अनहोनी ना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस सड़क के किनारे खड़ी वाहन ट्रैक्टर कई लगभग 15 से 20 दिनों तक मुख्य सड़क किनारे पार्किंग में लगी हुई है दुखद बात तो यह है कि इस ओर से रोज कई लोग गुजरते हैं। साथ ही साथ जिले व स्थानीय क्षेत्र के कई सरकारी पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का जाना-आना इस ओर से होता है, लेकिन वे सब कुछ देखकर भी अंजान बने रहते हैं। ऐसा नहीं है कि इस सड़क के किनारे पार्किंग किए हुए ट्रैक्टर को हटाया नहीं जाएगा। हादसे के बाद ही सबक लेना जैसे सरकारी विभाग की कार्यशैली हो गई है। राहगीरों व क्षेत्र वासियों ने ट्रैक्टर गाड़ी को को जल्द से जल्द रोड के किनारे से वाहन को हटाने की मांग कि है।