महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जिला पंचायत महासमुंद में निर्वाचन अधिकारी एम. के. खाण्डे डिप्टी कलेक्टर, जिला महासमुंद एवं सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पी. कुदेशिया मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में भारतीय रेडकॉस जिला शाखा प्रबंध समिति का गठन किया गया। ज्ञात हो कि रेडकॉस कार्यालय द्वारा सभी अजीवन सदस्यों को दिनांक 30/09/2024 को सूचना भेज कर बैठक में उपस्थित रहने के लिए सूचना दी गई थी। तदानुसार आज जिला पंचायत की सभागृह में प्रबंध समिति गठन की प्रक्रिया शुरु हुई जिसमें महेंद्र श्री श्रीमाल एवं मनोज कुमार पींचा को संरक्षक सदस्य, रेडक्रॉस नियम के अनुसार मान्य किया गया, तथा श्रीमती अनिता जी रावटे, डॉ. एम वॉय मेमन, दाऊलाल चद्रांकर संदीप दीवान, माधवराव टांकसाले, श्रीमती अरुणा शुक्ला, डॉ. राकेश परदल, भूपेंन्द्र राठौर, यतराम साहू, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, अशोक गिरि गोस्वामी, पारस चौपड़ा, श्रीमती सती साहू, प्रेम चंद्राकर, विश्वनाथ पाणीग्रही, धर्मेंद्र मोहबिया, अभिषेक पाण्डे, आकाश पाण्डे, सुनील शर्मा, यंशवत चौधरी, प्रमोद तिवारी, अरसी अनवर, एच.आर. बघेल, हिरा बंजारे, राजेश्वर खरे, निर्विरोध प्रबंध समिति का सदस्य निर्वाचित हुए।
निर्वाचन के पूर्व उपस्थित समस्त सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रबंध समिति का गठन के नियमों से अवगत कराया गया तथा उपस्थित समस्त सदस्यों का उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर लिया गया। निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् पी. कुदेशिया, सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का शपथ दिलाया गया तथा शपथ में रेडकॉस के मूल सिद्धांतो का अनुसरण और सौंपे गये कार्य तथा उत्तरदायित्यों का निर्वाहन के लिए सहमति प्रदान करते हुए रेडक्रॉस के मानव सेवी कार्ययों का प्रचार-प्रसार करने तथा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करेगें। जिससे रेडकॉस की छवि धूमिल हो और मैं यहां भी ध्यान रखूंगा। रेडकॉस प्रतीक चिन्हों का उपयोग केवल रेडकॉस गतिविधियों के लिए रेडकॉस कार्यालय से अनुमति होने के पश्चात् करने की शपथ दिलाया गया। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कार्यालय लिपिक सागर सिंह ठाकुर, झलेश वर्मा, मुरली मनोहर देहारी, कुंदन थानेकर, चंद्रशेखर निर्मलकर, जीतू श्रीवास, प्रफुल प्रधान का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी रेडकास कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
फोटो