कलेक्टर ने कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर 24 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रेलवे तथा सेतु निगम के अधिकारियों से अद्यतन वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री अजीत तिर्की, तहसीलदार तथा रेलवे, लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका, सेतु निगम के अधिकारी तथा जिला फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने निर्माण एजेंसियों को लोगों के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के कार्यों को पूर्ण करने के लिए रेलवे ठेकेदार निर्धारित अवधि में कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यों की अद्यतन प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश रेलवे एवं ब्रिज निगम के अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में ब्रिज कार्पोरेशन से कार्य में हो रही समस्याओं के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ब्रिज के पास स्थित एक पेड़ काटने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्संबंध में निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर को सेतु निगम के अधिकारियों ने अवगत कराया कि विद्युत पोल शिफ्टिंग नही होने से निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। जिस पर कलेक्टर ने दूरभाष पर विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने रेलवे से संबंधित चल रहे अन्य निर्माण कार्यों की भी जानकारी रेलवे विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर ने रेलवे द्वारा ग्राम छुलहा में किए जा रहे निर्माण संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में अनूपपुर बायपास रोड के निर्माणाधीन कार्य के प्रगति के संबंध में भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट भवन निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।