बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर जिले से लगभग 60 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत गोल्लागुडा का आश्रित ग्राम मर्रीगुडा स्थित है, विकासखण्ड भोपालपटनम से 2 कि.मी. दूरी पर मर्रीगुडा लगा हुआ है। इस ग्राम में 1 पारा स्थित है, जहॉ 12 परिवार निवासरत है। मर्रीगुडा में अधिकतम मुरिया जनजाति के लोग बसे हुए है और ज्यादातर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड भोपालपटनम के कर्मचारी इसी ग्राम के निवासी है।विकासखण्ड भोपालपटन के समीप ग्राम मर्रीगुडा में समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत ग्राम में बसे 12 परिवारों के 47 लोगों को जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से हर-घर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। इस ग्राम में 12 नल कनेक्शन प्रदान किये गये है। 18 अक्टूबर 2024 को ग्रामसभा का आयोजन कर हर-घर जल प्रमाणीकरण कार्य किया गया, सचिव लक्ष्मैय्या गड्डेम एवं ग्रामवारियों की उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड के उपअभियंता डी.आर.बंजारे एवं कर्मचारी उपस्थित रहें, इसी दौरान सचिव लक्षमैय्या गड्डेम द्वारा हर-घर जल ग्राम की घोषणा किया गया।