अनूपपुर 22 अक्टूबर 2024
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 56 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम सीतापुर निवासी राजेश यादव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत चुकान निवासी दिलराज सिंह कंवर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम बलबहरा की श्रीमती खुशबू राठौर ने संबल कार्ड के तहत प्रसूति सहायता राशि का लाभ दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम करौंदी निवासी श्रीमती ममता बाई ने लाडली बहना योजना की राशि प्राप्त न होने के संबंध में, तहसील जैतहरी के ग्राम पड़रिया निवासी बृजलाल सिंह गोंड़ ने पट्टे की भूमि के रिकार्ड में सुधार किए जाने के संबंध में, तहसील अनूपपुर के ग्राम दुलहरा निवासी रामसेवक पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि दिलाए जाने, वार्ड नं. 10 जैतहरी की श्रीमती शैलबाला गुप्ता ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।