ग्राम पीवी-31 हरिहरपुर पखांजूर में सवाना कम्पनी के द्वारा स्मार्ट धान सवा 7501 के ऊपर फसल प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिससे सवाना कम्पनी के क्षेत्रीय अधिकारी सुनील यादव ने इस नई किस्म सवा 7501 के स्मार्ट तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दिए । खेती में किसानो की प्रमुख समस्या जैसे कि पानी की कमी, लोगों में जानकारी का अभाव, धान में अधिक बीमारी का लगाना, खाखरा/बदरा का अधिक होना, धान का गिर जाना, आदि समस्या के कारण किसान की उपज कम होता जा रहा है जिससे आमदनी कम होती जा रही हैं करगा इन समस्याओं का समाधान – सवाना कम्पनी का सवा 7501 धान हैं इस किस्म की मुख्य विशेषताएं उम्र 125 से 130 दिन में पक कर तैयार हो जाता है और अधिक उपज मिलता है सी प्लस तकनीक के कारण क्लोरोफिल की उपस्थिति में कम समय में भोजन अधिक बनाने से खाखरा/ बदरा मुक्त बलिया मिलता है चावल की प्रतिशत 72% तक मिलता है पौधे मध्यम कद के होने से गिरने के प्रति सहनशील है और धान में बीमारी कम लगता है इन सभी कारण से उपज बढ़ जाती है जिससे किसानो को मुनाफा अधिक मिलता है।
इस मीटिंग के होस्ट किसान श्री सुपद सरकार ने सवा 7501 धान के बारे में अपना अनुभव बताया कि इसमें किसी भी प्रकार का बीमारी नहीं है और ना ही किसी प्रकार का दवाई का छिड़काव नहीं किया गया है पूरे धान की बाली में शुरू से आखिरी तक के दानों में दुग्ध भरा हुआ है उम्मीद है इसका उपज मुझे बहुत अच्छा मिलेगा।
इस कार्यक्रम में सवाना कम्पनी के रिटेलर संजू एजेंसी के संचालक श्री संजू सरकार ने भी इस किस्म सवा7501 धान के अच्छा प्रदर्शन को देख कर सभी किसानों को आने वाले खरीफ सीजन में लगाने के लिए प्रेरित किए।