गणेश चतुर्थी व नवरात्र पर्व पर विराजित प्रतिमाओं के अवशेष से तालाब के चारो ओर फैल गया था कचरा
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने सोमवार सुबह महामाया तालाब में विशेष सफाई अभियान चला तालाब की सफाई कराई। ज्ञात हो कि गणेश चतुर्थी व नवरात्र पर्व पर विराजित गणेश जी और माँ दुर्गा जी प्रतिमा उक्त तालाब में विसर्जित किए जाने के बाद तालाब के चारो ओर कचरों का अंबार लग गया था। तालाब को दीपवाली पर्व के पूर्व स्वच्छ करने के सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने तालाब में स्वच्छता अभियान चलाकर तालाब की सफाई कराई। बता दे कि महामाया तालाब में परिसर में ही नगर की कुलदेवी मा महामाया जी विराजित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते है, जो तालाब में गंदगी देखकर इसकी सफाई की मांग कर रहे थे। जिसे ध्यान में रखते हुए नपाध्यक्ष ने तालाब की सफाई कराई।