महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव श्री कैलाश कुमार सोनी के दिशा निर्देशन में राज्य स्तरीय पर्वतारोहण , प्राकृतिक अध्ययन एवं व्यक्तित्व विकास स्काउट गाइड शिविर 17 से 19 अक्टूबर “अलोहा” जलकी सिरपुर जिला महासमुन्द राज्य शिविर प्रभारी श्रीमती लीनु चन्द्राकर डी ओ सी गाइड के नेतृत्व एवं श्री राजीव तिवारी एवं सुश्री अनिता साहू जिला प्रभारी ने जिला के स्काउट गाइड को सहभागिता कराए। जिसमें विभिन्न एडवेंचर , प्राकृतिक अध्ययन के साथ ऐतिहासिक स्थल सिरपुर मे सुरंग टीला , लक्ष्मण मंदिर, गंधेश्वर महादेव का भ्रमण कराया गया शिविर में श्री दाऊलाल चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष, श्री नुकेश चंद्राकर , राहुल चंद्राकर, श्री राजू यादव का आगमन शिविर स्थल में हुआ जिला संघ की ओर से श्री जय पवार, श्री आनंद साहू उपाध्यक्ष द्वय, श्री प्रमोद कन्नौजे जिला सचिव, वरिष्ठ स्काउटर श्री राम कुमार साहू, श्री सुरेन्द्र मानिकपुरी, तुलेन्द्र सागर, श्री उत्तम वर्मा व रोवर दिनेश घाडगे के साथ रात्री कैम्प फायर में सम्मिलित हुए। जहाँ महादमुन्द, बलौदा बाज़ार व राजनांदगांव जिला के स्कॉउट गाइड व प्रभारी सहित कुल 97 ने सहभगिता किया। बहुत सुंदर पचमढ़ी व मनाली जैसे ट्रैकिंग की सुविधा अब हमारे महासमुन्द जिला में भी है जहाँ स्काउट गाइड खूब आनन्द लिये।
फोटो