पथरिया:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथरिया मण्डल द्वारा विजयदशमी उत्सव के अवसर पर शनिवार को पथ संचलन निकाला गया, जहाँ स्वयंसेवकों द्वारा कदमताल करते हुए पैदल नगर भ्रमण किया, यह अवसर था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 99 वर्ष पूर्ण होने व शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने का जहाँ, हाई स्कूल पथरिया से घोष के साथ पथ संचलन प्रारम्भ हुआ जो मुख्य मार्ग होते हुए चौक-चौराहों से गुजरते हुए पुनः हाई स्कूल परिसर में समापन हुआ, इस दौरान नगरवासियों द्वारा हर गली-मोहल्ला, घरों एवं चौक-चौराहों और बस स्टैंड में लोगो ने जगह-जगह भारत माता की जय का उद्घोष किया और स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा स्वागत किया इस दौरान स्वयंसेवक अनुशासित और संगठित नजर आए, जहाँ इस उत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथरिया खण्ड संघचालक मनीष जी मिश्रा और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलासपुर विभाग के विभाग सह कार्यवाह राजकुमार कश्यप जी रहे, संचलन वापस आने के बाद भारत माता, संघ के संस्थापक डॉक्टर बलिराम हेडगेवार व गुरुजी के तैल चित्र पर धूप प्रज्वलित किया गया, ततपश्चात परिचय दिया गया, इसके बाद शुभाषित, अमृतवचन और गीत के पश्चात मुख्य वक्ता बिलासपुर विभाग सह कार्यवाह राजकुमार कश्यप ने अपना उद्बोधन स्वयंसेवकों देते हुए कहा कि हिंदुभाव जागरण और सनातनी आचरण करते हुए पंच परिवर्तन स्वदेशी,स्वभाषा,नागरिक कर्तव्य के विषय मे स्वयंसेवकों बीच व्यक्तव्य रखा, शाखा में निरन्तर आने की बात कही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी और हिन्दू समाज के लिए कार्य करते रहने कहा, विजयादशमी उत्सव में क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक शामिल हुए, इस दौरान मुंगेली जिला कार्यवाह रामावतार साहू , जिला प्रचारक मोहन साहू रहे, इस दौरान पथरिया मण्डल के स्वयंसेवक, नगर के नागरिक गण एवम आम जनमानस मौजूद रहे!!
Related Posts
Add A Comment