शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी
धमतरी जिले की बारगरी समिति में आज शिविर के माध्यम से रबी सीजन के लिए किसानों को ऋण के लिए किसानों को जानकारी दिया ,शिविर के ज़रिए फ़सल चक्र परिवर्तन के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित
ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन- तिलहन फ़सल लेने किसानों से कलेक्टर नम्रता गांधी ने की अपील
दलहन,तिलहन फ़सल लेने जिले के किसान उत्साहित ,जिला प्रशासन द्वारा एक और नई पहल की जा रही है, जिसके तहत रबी सीजन में दलहन तिलहन की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की पहल पर किसानों की वैचारिक स्थिति में परिवर्तन लाने किसानों से चर्चा- परिचर्चा कर उन्हें प्रशिक्षण और दलहन तिलहन कि खेती से होने वाले लाभो को बताने के लिए शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए फसल ऋण भी प्रदाय किये जा रहे है। जिले में किसानों को आज से रबी सीजन हेतु फसल ऋण प्रदाय किया जा रहा है। फसल चक्र परिवर्तन को लेकर जिले के किसान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने फसल चक्र परिवर्तन अपनाने किसानों से की अपील,
कुछ किसानों द्वारा खरीफ के धान फसलों की कटाई के बाद पराली जलाते हैं, जिससे वायु प्रदूषण होने के साथ ही मिट्टी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है तथा किसानों के मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं। अतः अपने ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में पराली न जलाने का प्रस्ताव व कड़ी प्रतिबंध लगाए तथा किसानों, नागरिकों को जागरूक करें।
शिविर में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मिरेंद्र साहू , गौकरन साहू, सहकारिता प्राधिकृत अधिकारी एस प्रसाद, प्रबन्धक पुरण मंडावी ,लेखापाल नकुल जैन ,किसान मित्र वा किसान शिविर में भाग लिए।