मुंगेली – पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल (आईपीएस) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 18.10.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पथरिया से अधिक मात्रा में शराब लेकर भुलनकापा की ओर शराब बिक्री हेतु ले जाई जा रही है। सूचना संकलन एवं कार्यवाही करने हेतु हमराह स्टॉप के मुखबिर के बताए अनुसार पथरिया में भुलनकापा मोड से आगे घेराबंदी कर दबिश दी गई, जो एक काले एवं नीले रंग की हीरो होंडा प्रेशर प्रो क्रमांक सी.जी. 10 बिसी 4272 आरोपी को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम सरोज राजपूत पिता मनहरण राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी खेड़ा चौकी संबलपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा कब्जे से मोटर सायकल की डिक्की में रखे 30 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 2700 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा प्रेशर प्रो क्रमांक सीजी 10 बीसी 4272 कीमती 30000 रूपये कुल 32700 रूपये को गवाहों के समक्ष साक्ष्य के रूप में जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2)59 ए के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रघुबीरलाल चंद्रा, वीरभद्र सिंह ,हलीश गेंदले, सोनू जागड़े का सराहनीय योगदान रहा।
Related Posts
Add A Comment