ब्लाक स्तरीय आवास मेला में 5275 आवास का हुआ शिलान्यास…
ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया – विकास खंड पथरिया के ग्राम पडि़याईन मे शनिवार के दिन स्कुल मैदान मे विकास खंड स्तरीय आवास मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक धरम लाल कौशिक मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजवलित कर प्रारंभ किया गया। जिसके बाद अतिथि द्वारा प्राधन मंत्री आवास के तहत विकास खंड मे स्वीकृति हुए 5275 आवास निर्माण का शिला न्यास किया गया।
आवास मेला आयोजन मे मुख्यअतिथि धरम लाल कौशिक का सर्वप्रथम जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप प्रधान द्वारा पुष्पमाला के साथ स्वागत किया गया।
जिसके बाद सीईओ द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विकास खंड मे कुल 5275 आवास स्वीकृति होने की जानकारी दी।
आयोजन मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे मे आमजन को बताया।
बिल्हा विधायक एंव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहले 03 करोड़ आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं प्रदेश में विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री बनते ही पहली केबिनेट की बैठक में 18 लाख आवासहीन परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति दी गई। जिसमें लाखों परिवारों का आवाज पक्की मकान हो सके,
नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे प्रदेश में कुछ दिन पूर्व जो स्वीकृत किए हैं तो हमारे लिए पूरे प्रदेश के लिए 846931 मकान आप लोगों के लिए स्वीकृत किए हैं ज़ब गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो गरीबों के हित के बारे मे सोचा एंव दुख दर्द को समझा है नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बात नहीं किया उन्होंने बात किया बहनों की सुरक्षा, देश मे स्वच्छता , किसानों के हित मे कार्य किया जा रहा है। देश में प्रधान मंत्री द्वारा स्वच्छता को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया गया जो सफल रहा जिसे आप गाँव जाकर देख सकते है
वही देश की भाजपा सरकार लोगो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना शुरू किया है।
और 11 करोड़ से ऊपर शौचालय बनवाये साथ ही माताओ के लिए प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस दिए जा रहे है। जिससे अब सभी माताओ लोग आराम से खाना बना रहे है। आज हर घर में भी गैस चूल्हा मिलेगा।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी गाँवो के घरो मे पानी की व्यवस्था के जल जीवन मिशन के तहत भाजपा सरकार सभी घरो पिने का पानी की व्यवस्था कराई जा रही है।
वही कौशिक ने कहा की छत्तीसगढ़ मे पिछले बार कांग्रेस की सरकार नहीं होता तो सबका आवास अब तक भाजपा सरकार द्वारा बनवा दिया जाता। कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार पैसा करप्शन के कारण केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को राज्य मे असफल करने मे लगे थे।
वही रोजगार गाँरंटी योजना 90 दिन मे प्रत्येक दिन 243 रूपये की दर से 90 दिन में 21870 रुपए आपको मिलेगा खाता में डायरेक्ट पैसा आएगा।
वही विष्णु देव की सरकार माताओ के खाते मे हर माह 1000 राशि दे रही है इस बार दीपावली मे भी महतारी वंदना की राशि माताओ के खाते मे आ जाएगा।
क्षेत्र के ग्राम लमती से मचहा सड़क निर्माण एंव परसदा से केविया के लिए डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृत हो चुका है कुछ दिनों मे उसका टेंडर लग जाएगा जिससे गाँव वालों को आने जाने मे असुविधा का समान करना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने भी अपने विचार रखें ! साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बारी-बारी से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गिनाई!
साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा आवास योजना के तहत 5 हितग्राहीयो को चाबी सौंपी साथी ही विभिन्न हितग्राहियो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
आवास मेला आयोजन मे भाजपा जनप्रतिनिधि के साथ अमजन ग्रामीणों उपस्थित रहे।