नेटवर्क बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर जिले के चारों विकास खण्डों में पहुंचविहीन क्षेत्र होने के कारण मोबाईल नेटवर्क नहीं है। ऐसे गांवों मे शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कड़ी मेहनत और चुनौतियों का सामना करके आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। ताकि शासन निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचविहीन क्षेत्र के ग्रामीण भी उठा सके इसके लिए नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में दूसरे गांव जहां नेटवर्क है।
वहां जाकर ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। नेटवर्क विहीन गांव ग्राम फुलादी, पुजारी, कांकेर, मुरकीनार, मलेपल्ली, नेंड्रा, चिपुरभट्टी पुसबाका, टेकमेटला, सेण्ड्रा, केरपे, सागमेटा जैसे विभिन्न गांवो में स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ आयुष्मान ऑपररेटर उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बना रहे है। ग्रामीणों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रति उत्सुकता भी नजर आ रहे है।