ज्ञात हो कि परलकोट छेत्र में धान कटाई का कार्य शुरू हो गया है, किसानों के राहत के लिए दूसरे प्रदेश से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय ठेकेदारो के द्वारा सैकड़ो की संख्या में हार्वेस्टर (धान कटिंग) मशीन लाया गया है,
ठेकेदारों द्वारा हार्वेस्टर में लगने वाला धान कटिंग ब्लेड को हार्वेस्टर के पीछे लगे ट्राला में ना लेते हुए हार्वेस्टर मशीन में फिटिंग कर मुख्य सड़क से दौड़ाया जा रहा है, जो बहुत ही भयानक एवं जानलेवा है। बता दे की सड़क से हार्वेस्टर को लेते समय धान कटाई ब्लेड को खोलकर पीछे ट्राला में ले जाने का नियम है और खेत में जाकर उसे लगाया जाना है, परंतु ठेकेदारो द्वारा ऐसा ना कर अपनी मनमानी कर निजी लाभ को देखते हुए आम लोगों के जान को खतरे में डालकर हार्वेस्टर मशीन में धान कटाई ब्लेड लगाकर मुख्य सड़क पर दौड़ाया जा रहा है,
हार्वेस्टर मशीन का कटिंग ब्लेड का आकार लगभग 10 से 12 फिट होने के कारण मुख्य सड़क पर आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मशीन चलते समय मुख्य सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है दूसरे गाड़ियों को साइड नहीं मिल पाता है, अचानक बड़ा हादसा होने की संभावना है,
पुलिस प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है, अगर इस पर ठीक से ध्यान दिया जाए तो संभावित दुर्घटना पर काबू पाया जा सकता हैं।
पखांजूर : हादसे को आमंत्रित कर मुख्य सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ा रहे है हार्वेस्टर मशीन।
Related Posts
Add A Comment