ज्ञात हो कि जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत चंदनपुर के आश्रित गांव पी व्ही 72 में जनपद सदस्य के विकास मद से 2 लाख 40 हजार रुपए का 100 मीटर सी सी सड़क स्वीकृत हुआ था,
सड़क का काम प्रारंभ करने के पूर्व सूचना पटल लगाए बिना जनपद सदस्य द्वारा उपयंत्री के अनुपस्थिति में उन्हें जानकारी दिए बिना ही घटिया तरीके से सी सी सड़क बनाने का काम शुरू किया गया था, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने सरपंच/उपयंत्री को कार्य स्थल में बुलाकर दिखाया उपयंत्री सी एल सोनकर ने गुणवत्ताहीन काम को रुकवा दिया था।जनपद सदस्य धर्मदास गोलदार के द्वारा कुछ समय के लिए काम को रोक गया
कार्य स्थल से उपयंत्री के जाने के बाद
जनपद सदस्य धर्मदास गोलदार के द्वारा दबंगई दिखाते हुए गुणवत्ताहीन तरीके से 100 मीटर सीसी सड़क में एक तगाड़ी सीमेंट, नौ तगाड़ी रेती, चार तगाड़ी गिट्टी मिलाकर ढलाई कर दी गई। तथा उस सीसी सड़क के पास रखा जेसीबी गाड़ी के 2 टायर तथा जेसीबी का बोडी को लगाते हुए ढलाई कर दिया गया है यदि उस जेसीबी गाड़ी को कभी भी हटाया जाएगा तो सीसी सड़क पूरी तरह से टूट जाएगा।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी बीआर टंडन (आरईएस) ने बतलाया गुणवत्ताहीन सीसी सड़क बनाई जाने की सूचना पर उपयंत्री सीएल सोनकर ने रोक लगाई थी, रोक लगाने के बावजूद उसी रेशियों में सी सी सड़क बनाई गई है, जो गलत है जिसकी जांच होगी जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।