शिविर में 186 आवेदन हुए प्राप्त, जिनकी मौके पर की गई सुनवाई
शिविर में 143 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, उपलब्ध कराई गई निःशुल्क दवाइयां
अनूपपुर 18 अक्टूबर 2024/ जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सुदूरवर्ती ग्राम पड़मनिया में आज जिला स्तरीय जन आकांक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत पड़मनिया सहित ग्राम बड़ीतुम्मी, खरसोल, गिजरी, सरफा, मिट्ठूमहुआ, कोड़ार, कुम्हनी ग्रामों के ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करते हुए समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए। शिविर में 186 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों के निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए कलेक्टर ने समय सीमा में आवेदनों के निराकरण संबंधी निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए।
शिविर में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री दरोगा सिंह, ग्राम पंचायत पड़मनिया की सरपंच श्रीमती मन्ती बाई, तहसीलदार श्री गौरीशंकर शर्मा, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गणेश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कलेक्टर ने शिविर में कहा कि शासकीय योजना का धरातल पर क्रियान्वयन हो रहा है या नही, कही कोई कमियां हैं तो उन्हे चिन्हित कर निराकरण करना शिविर का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे तथा सुविधाएं तथा योजना का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के प्रयास करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामों की कमियों को चिन्हित करके रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की अपनी समस्याओं के संबंध में उनके अपने ही गांव में समाधान मिले, इसका प्रयास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्याओं का ग्राम में ही निराकरण करने पंचायत में स्थायी रजिस्टर संधारित होगा। जिसे वह स्वयं भी देखेंगे। उन्होंने पटवारियों को राजस्व के मामले का पंचायतवार रजिस्टर संधारित करने व दर्ज प्रकरणों का समुचित समाधान किए जाने के निर्देश दिए।
शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, पशुपालन विभाग, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिनके माध्यम से ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का मौके पर आयोजन किया गया, जहां लगभग 143 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।